Title:- शौचालय की टंकी या गहरे नाले में मजदूरों को मौत से बचाने वाले उपकरण का निर्माण ।

Sub Theme:- Advancement in information and Communication Technology

School:- Bishweshwar Seminary Inter College, Chhapra, Saran, Bishweshwar Seminary, Shrinandan Path, Chapra Saran, Saran, Bihar

प्रदर्श का उद्देश्य :- हमें आए दिन समाचार पत्रों में पढ़ने को मिलता है कि "निर्माणाधीन शौचालय की टंकी या बंद गहरे नाले में उतरने पर एक ही परिवार के दो या दो से अधिक सदस्यों की मौत हो गयी" । वास्तव में निर्माणाधीन शौचालय की टंकी या बंद गहरे नाले में विषाक्त गैस जमा रहता है । जिसकी जानकारी मजदूरों को नहीं हो पाती है तथा एक दूसरे को बचाने के चक्कर में एक ही परिवार के कई सदस्यों की जान चली जाती है । इसी को ध्यान में रखकर हमने एक उपकरण बनाया है । यह उपकरण विषाक्त वायु की उपस्थिति होने पर अलार्म